Advertisement

Main Ad

Google search kaise kare | tips | tricks

कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि Google par search kaise karte hai, Google search karne ka tarika/technique क्या है और Google search kam kaise karta hai. Google एक बहुत बड़ा search engine है। लोग इस search engine पर आकर अपने सवाल पुछकर doubts clear करते हैं। लेकिन Google पर search करके perfect result लाने के लिए कुछ बात जैसे search keywords, search hacks आदि का पता होना जरूरी होता है। अगर आप भी उन्ही में से एक हैं जिन्हें नहीं पता कि Google search kaise kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

गूगल पर सर्च कैसे करें यह जानने के लिए यह पता होना बहुत जरूरी होता है कि Google search kam kaise karta hai

Google search kaise kare tips tricks Google search hacks

Google search काम कैसे करता है

Google इतना perfect search results kaise dikhata hai, तो जानिये Google search इन steps मे काम करता है - 

Users का Google पर search करना

Google बहुत ही smart search engine है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आप google search करते हो, तो हजारों - लाखों, मिलती - जुलती जानकारी वाले web page होते हैं। आपको कौन से परिणाम दिखाना है, Google यह decide करना आप पुरा type करो इससे बहुत पहले शुरू कर देता है, और best जानकारी देने के लिए आपके द्वारा type किए गए keywords को सबसे अच्छे तरीके से Match करता है।

Google का Web pages को एक जगह संगठित करना

हमारे द्वारा search करने से पहले, Google Google के Web page  के बारे में जानकारी को Google search index में submit कर देता है। search index एक library की तरह है, यही नही इसमें करोड़ो library से भी ज्यादा information है। यानी Google के पास दुनियाभर की information है।

Google का Information Match करना 

हमारे द्वारा जो खोजा गया है, उसके लिए सबसे useful content search के लिये के एक step में, Google के search algorithm Google के search index में कई सारे web page को manage करते हैं।

Helpful तरीके से results दर्शाना

हम जो search करना चाहते हैं, उसे जल्दी से खोजने के लिए और हमारी help के लिए, Google कई उपयोगी results दिखाता है, जैसे maps, images, stories, videos. Google useful information दिखाने और खुद को user friendly बनाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। साथ ही development कर रहा है।

Google search kaise kare - techniques

कई बार Google search करने पर हमें वह results नहीं मिलता जो हमें चाहिए और उसका कारण है हमें अच्छे तरीके से जानकारी नहीं होती कि Google par search kaise kare. गूगल पर search करने और गूगल  पर जो  चाहिए वह पाने के लिए कुछ tricks और hacks का पता होना जरूरी है। यह search tricks यह है -

● Short keywords का use करे 

Google search bar मे type किये गये लंबे keywords से कंफ्यूज हो सकता है। लंबे search में अधिक keywords होने के कारण Google उसमे उपलब्ध हर एक के results दिखा सकता है और वही कारण बन सकता है कि हमें वह इंफॉर्मेशन नहीं मिल पाती जो हमें चाहिए।

For example :  

अगर आप Google search करते हो "muje kahanikaksha website visit karna hai"  तो मुझे वह रिजल्ट नहीं मिलता है जो मुझे चाहिए, यानी कि मुझे kahanikaksha web नहीं मिलती है। इसकी जगह आपको यह नजर आता है -

Google search kam kaise karta hai
पर अगर इसकी जगह हम सिर्फ "kahanikaksha" लिखें तो हमें वह वेबसाइट  यानी "kahanikaksha" मिल जाएगी जो हमें चाहिए। आपको यह नजर आएगा

Google search tips tricks. Kaise kare | Google

● Special word से पहले और बाद इस (") निशान का use करे -

इस निशान का उपयोग करने से आप perfect उसी कीवर्ड के results पर जाएंगे जो आप चाहते हैं।

For Example -

अगर हम बिना इस symbol के search हैं kahanikaksha, तो हमें kahanikaksha website नहीं मिलती है , जो हमें चाहिए। हमे यह दिखाई देता है - 

Google search kaise karna chahiye

इसकी जगह अगर हम इस symbol (") का use करके कहानी कक्षा search करते हैं, इस प्रकार - "kahanikaksha". तब हमें kahanikaksha website मिल जाती है। तब हमें यह दिखाई देता है -


Google search tips hacks

● Topic + ( यहा वह word लिखे जो results मे होना चाहिए )

Perfect result मे अगर आप किसी शब्द को target करना चाहते हो तो मतलब कि उसी word के बारे मे  results देखना चाहते हो तो search bar मे आपको कुछ इस तरह search करना होगा - आपका main keyword + (यह चिह्न करे) आपका target  word 

For example - 

"Santosh Rokade kahani kaksha"  अगर आप यह सर्च करते हो तो आपको दूसरी वेबसाइट के भी रिजल्ट देखने को मिलेंगे। जबकि हमें सिर्फ कहानी कक्षा वेबसाइट के ही रिजल्ट सबसे पहले चाहिए।

तो अगर दोस्तों आप चिंतित हो कि गूगल पर परफेक्ट रिजल्ट कैसे पाएं और kahanikaksha website पर ही जाना है तो आपको कुछ इस तरह सर्च करना पड़ेगा - Kahanikaksha + Santosh Rokade .  इस तरह सर्च करने पर आप जरूर ही targeted और टारगेट word पर पहुंच पाएंगे।
 एक और उदाहरण - अगर आप सर्च करते हैं कि how to manage time for students तो इसमें आप कई कैटेगरी पाएंगे जैसे कि स्टूडेंट के लिए, टीचर्स के लिए, वर्कर्सस के लिए, हाउसवाइफ के लिए,  team workers के लिए आदी ।
 
अगर इसकी जगह आप इस तरह सर्च करते हैं - time management + students तो आप सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही रिजल्ट्स पाएंगे और  आप आसानी से अपने पसंदीदा वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी ले सकते हो।  इस तरह सर्च करके आप  परफेक्ट रिजल्ट ला सकते है ।

● Topic + ( यहा वह word लिखे जो results मे नही होना चाहिए )

कई बार गूगल पर सर्च करने पर हमें search topic से related उस topic, चीज या व्यक्ति के बारे में रिजल्ट्स दिखता है जो हमें नहीं चाहिए (उदाहरण नीचे दिए गए हैं)  इस केस में अगर आप इस तरह -

Topic - जो search results मे नही चाहीये वह word/topic 

सर्च करते हैं तो आपको वह बिनजरूरी चीजें नहीं दिखेंगे।

For example -

अगर आप सर्च करते हो bollywood actress Priyanka Chopra। तो इसके साथ-साथ आपको कई अन्य बॉलीवुड एक्टर - एक्ट्रेस भी देखने को मिलेंगे। मान लीजिए दीपिका पादुकोण!

इसकी जगह अगर आप यहां सर्च करते हो - "Priyanka Chopra - dipika padukon" तो आपको प्रियंका चोपड़ा के बारे में तो जानकारी मिलेगी ही मिलेगी लेकिन आपको उसमें दीपिका पादुकोण के रिजल्ट्स कुछ हद तक नहीं दिखेंगे।

● Word भूलने पर उसकी जगह * use करे

अगर आप सर्च करते वक्त बीच का कोई भाग या वर्ड भूल जाते हैं तो उसकी जगह स्टार (*) use करें 

For example -

जैसे कई बार हम कोई गाना सर्च करते हैं और गाना भूल जाने पर हम उसकी लिरिक्स  का कुछ भाग गूगल से बोल लेते हैं  लेकिन अगर उसके बीच के  कुछ वर्ड हम  भूल जाते हैं  तो उसकी जगह  स्टार   सिंबॉल यूज़ करें जिससे आप परफेक्ट वह  गाना  गूगल पर  रिजल्ट के तौर पर पा सकते हैं। 

जैसे humnawa song की lyrics search करते है - "batade kaise me * jiyunga tere bina".  मान लीजिए इस सॉन्ग में हम jiunga word भूल जाते हैं और हमने ऊपर दिए गए सेंटेंस lyrics सर्च किया है तो हमें हमनवा सॉन्ग जरूर मिल जाएगा यह ट्रिक्स आप भी आजमा सकते हैं।

 तो दोस्तों हमने देखा कि Google search kaise kare और Google pe perfect results kaise paye कुल मिलाकर हमने googke search krne ke tips or hacks देखें तो आशा करता हूं कि आप सबको समझ में आ गया   होगा कि गूगल की गूगल सर्च कैसे करें और परफेक्ट रिजल्ट कैसे पाएं साथ ही आपको गूगल सर्च करने के टिप्स और हॅक्स भी समझ में आ ही गए होंगे। क्योंकि यह एक fact है कि कइ लोग Google searching tips नही जानते है तो उनके साथ भी share जरूर करे। doubts हो तो comments जरुर करे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Till now I don't know this points. Nice knowledgeable content

    ReplyDelete