Advertisement

Main Ad

Bloging ki puri jankari | Blog | blogging | blogger | account kaise banaye in hindi

Blog Business kaise kare paisa kaise kamaye


 
Blog meaning in hindi | ब्लॉग को हिंदी मे क्या कहते है 

कई बार हमारे मन में प्रश्न आता है कि blog को हिंदी में क्या कहते हैं तो हम बता दें कि blog का हिंदी में कोई मतलब नहीं है जबकि यह एक वेबसाइट है जो गूगल के द्वारा प्रकाशित है।

अगर आप जानना चाहते हो कि ब्लॉग क्या होता है तो friends Blogger|blogging गूगल के द्वारा प्रकाशित की गई एक website है। एक ऐसी फ्री सुविधा है जो गूगल के द्वारा दी गई है। इसके द्वारा blogger यानी writer अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। गूगल ने इसी बात को ध्यान में रखकर blogger website बनाई थी।

अब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि ब्लॉगिंग में होता क्या है या blogging मे करना क्या होता है तो दोस्तों यह सिर्फ  आसान सा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने विचार व्यक्त करते हैं यानी कि अपने विचार पर article लिखते हैं। 


Blog se paisa kaise kamaye | ब्लॉग से income कैसे होती है


अब सोचने की बात यह है कि लोग इस पर आर्टिकल लिखते ही क्यों होंगे और क्या उन्हे paisa मिलता होगा? तो दोस्तों मान लो कि आप google search करते हो कि आइसक्रीम कैसे बनाएं तो आप पाओगे कि वहां पर कई सारे आर्टिकल्स आ जाते हैं तो क्या यह गूगल खुद लिखता होगा? नहीं दोस्तों यह  हमारे जैसे लोग ही यहां पर blog लिखते हैं और विज्ञापनदाता विज्ञापन कंपनी यहां पर आकर अपने विज्ञापन रखती है और जिनके कारण  गूगल उनसे कुछ भुगतान लेती है इनमें से कुछ पैसे हमें मिलते हैं। इस तरह उनकी paise milte है।


Blog | blogging | blogger main difference | ब्लॉग | ब्लॉगिंग | ब्लॉगर में अंतर


• blog : जो article आप लिखते है वही Blog है।

• bloging : article लिखने की प्रक्रिया को blogging कहते हैं।

• blogger : यह google की website है जहां पर आप Blog|article लिखते हो।


Bloging ki puri jankari | ब्लोगिंग की पुरी जानकारी 


Blogging कहां करें : blogging करने के लिए आप दो famous website का उपयोग कर सकते हो -

Blogger.com : google द्वारा संचालित 

WordPress.com  : WordPress द्वारा संचालित 

 इसके अलावा भी कुछ अन्य websites है जहां से आप ब्लॉगिंग कर सकते हो।


Blogging WordPress पर करे या Blogger पर करे ?


● WordPress.com के फायदे : अगर आप wordpress.com पर Blogging करते हैं तो आपको सारे features मिल जाते है।

● Blogger.com के फायदे : नऐ blogger के लिए यह एक opertunuty साबित हो सकता है। इसमे भी आपको features तो मिल जाते है पर WordPress से कम features  available होते है। 

फिरभी अगर आप Blogger.com को पसंद करेंगे अगर आप एक नए blogger है। यह आप तभी feel कर पाएंगे जब आप दोनो को use कर लेते है। तो अगर आप एक नए blogger हो तो आप blogger use करे, तो अच्छा अनुभव रहेगा।


Blogger.com par account kaise banaye in hindi | Blog kaise banaye in hindi | ब्लॉग कैसे बनाए | account कैसे बनाए


(1) google पर blogger या blogger.com search करे।

(2) create your blog पर click करे



(3) google account choose करे

(4) अपने blog के विषयानुसार blog name type करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

(5) अपने blog के लिए website का address choose करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

Note : हो सकता है कि आप जो नाम रखना चाहते हो उसी नाम की कोई और website पहले से मौजूद हो ईस कारण से आपका next button click न हो पा रहा हो।  तो वेबसाइट का नाम ऐसा रखें जो पहले से उपस्थित ना हो और तब आप next button क्लिक कर सकते हो।

(6) अपने Blog name को confirm करे।

(7) उसके बाद आपको एक page नजर आएगा। अब पोस्ट पर click करे।


(8) अब नीचे दिख रहे plus (+) button पर click करके आप Blog लिखना आरंभ कर सकते हो।


तो friends हमारे इस blog को पढ़कर कैसा अनुभव रहा, comment करके जरूर बताईयेगा


Thanks for visiting

Post a Comment

0 Comments