Advertisement

Main Ad

URL index नही हो रही | 100% गारंटी solution | Search console मे 4xx-5xx error को सही कैसे करे |

दोस्तों कई बार blogger अपने articles लिखने के बाद जब अपनी URL को Google search console में या webmaster tool में index करवाते हैं। तब उन्हें कुछ problem जैसे 5xx और 4xx server error का सामना करना पड़ता है। तो आज हम इस पोस्ट में देखेंगे की blogger URL Google search console मे क्यों index नहीं हो पाती और यह भी जानेंगे की 5xx 4xx server Error को कैसे fix करें।

Url index nahi ho pa raha kya kare 5xx server error kaise thik kare 5xx and 4xx server errors fix kaise kare how to fix 5xx server error


5xx 4xx एरर को कैसे फिक्स करने के लिए आप सबसे पहले conferm कर ले कि आपने sitemap submit किया है या नही। अगर नही तो इस post पर जाकर सब कुछ जाने

Google मे blog को search मे कैसे लाए? Sitemap क्या है, कैसे submit करे?

Blog URL Google search console मे submit नही हो पा रही तो problem fix या 5xx या 4xx Error को step by step फिक्स करे -

1. ब्लॉगर डैशबोर्ड के लिए लॉगिन करें 

2. ब्लॉगर डैशबोर्ड से सेटिंग में जाएं  

Settings मे जाए


3. crawlers and indexing में जाकर Enable custom robots.txt बटन ऑन करें 

Crawlers and indexing. बटन चालू करे


NOTE : हो सकता है कि आपने blogger मे ये settings पहले से कर रखा हो।
 Step 4 से लेकर next steps को सावधानीपूर्वक करे। 

4. नीचे Custom robots.txt में जाए। आपको यहा code नजर आ रहा होगा। इस code को copy कर ले और इसे कही paste करके संभाल कर रखे।

Code copy, कही paste करके संभालकर रखे

5. अब 
Custom robots.txt में वापस जाए और वहा से इस उस पुरे code को cut करके save कर ले।

6. एक घंटे तक या हो सके तो एक दिन तक कुछ न करके राह देखे। ⌚⌚

7. फिर वही code जो आपने copy करके कही पर paste किया था उसी code को वापस फिर से Custom robots.txt मे paste करके save कर ले।

Code paste करके save करे


8. Congratulations 99% आप अब आप URL को Google search Index मे index करवा सकेंगे।

दोस्तों हाल ही में मेरे blogger URL में 5xx server Error दिखाई पड़ता था। मेरी blogger url search console main index nahi ho pa rahi thi और 4xx 5xx server error लिखा हुआ मिलता था। मुझे पता नही था कि ये 5xx server error kya hai. फिर मैंने इस ट्रिक का यूज करके URL को google search console मे index किया था और इस problem को fix किया था। अगर फिरभी आपका यह problem fix नही हो पाता तो comment जरूर करना। मै आपकी मदद जरूर करूंगा।

Post a Comment

4 Comments